दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने गत शाम अपने घर के बेडरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रितेश विश्वकर्मा (30 वर्ष) के रूप में हुई है। रितेश के भाई विवेक विश्वकर्मा (38 वर्ष) ने पुलिस को सूचना दी कि गत शाम लगभग 7 बजे रितेश ने अपने कमरे में लगे पंखे से सफेद रंग की चुन्नी से फांसी लगा ली। विवेक ने फांसी का फंदा काटकर उसे उतारा और तुरंत विक्टोरिया अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।