Jabalpur News: लोहे की टामी से हमला कर युवक की हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र के जवाहर नगर से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी ने लोहे की टामी से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि 40 वर्षीय कंधीलाल पिता रामचरण, निवासी जवाहर नगर, गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर क्षेत्र के ही राजू ठाकुर पिता अमर सिंह ठाकुर से विवाद में उलझ गया। विवाद इतना बढ़ा कि राजू ठाकुर ने लोहे की टामी से कंधीलाल के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

40 वर्षीय कंधीलाल
कंधीलाल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, लेकिन बीती रात करीब 9 बजे उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने आरोपी राजू ठाकुर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। 

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post