दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में बुधवार रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि एक शादीशुदा महिला ने अपने नए प्रेमी से मिलकर अपने पुराने प्रेमी को मौत के घाट उतरवा दिया।
द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक, मृतक नीलेश एरोड्रम इलाके का रहने वाला था और अक्सर श्रद्धा-सबूरी कॉलोनी में एक शादीशुदा महिला से मिलने जाता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन कुछ समय पहले महिला ने पवन नामक युवक से बातचीत शुरू कर दी और नीलेश से दूरी बना ली। नीलेश इस बदलाव से नाराज था और महिला पर दोबारा मिलने और बात करने का दबाव बना रहा था। यह बात महिला ने अपने नए प्रेमी पवन को बताई।
बदले की आग में जल रहे पवन ने अपने दो साथियों—कृष्णा और एक अज्ञात युवक को बुलाकर अक्षत गार्डन के पास नीलेश के साथ मारपीट की। गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग गए। परिजनों को सूचना मिलने के बाद नीलेश को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।