दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र में शराब के लिए पैसे न देने पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। सुशील कुमार वंशकार (40 वर्ष), निवासी चंदन नगर स्टेडियम के पास ग्राम बिसेंधी, ने थाना पनागर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज सुबह करीब 7 बजे वह मोहल्ले के पुनीत चौधरी के साथ टहलने निकला था। जब वे बबलू केवट की किराना दुकान के पास पहुंचे, तभी मोहल्ले का सकुनी गोटिया मिला, जिसने शराब पीने के लिए पैसे मांगे।
जब सुशील ने पैसे देने से मना किया, तो सकुनी गोटिया गाली-गलौज करने लगा और गुस्से में आकर चाकू निकालकर उसके गाल पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर थाना पनागर पुलिस ने आरोपी सकुनी गोटिया के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।