दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे न देने पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना देर रात रात की है, जब ब्रजमोहन नगर कॉलोनी, रामपुर निवासी यूसुफ खान (39 वर्ष) अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचा।
रात करीब 11 बजे यूसुफ के कर्मचारी अजाज खान ने फोन कर बताया कि उसके किराये के मकान के सामने कुछ लोग गाली-गलौज कर रहे हैं और चाकू लहरा रहे हैं। इस पर यूसुफ अपने भाई अब्दुल यासिफ खान, अब्दुल यासीन खान और साहिल खान को लेकर मौके पर पहुंचा, जहां अंशू कुरैशी, भूरा चौधरी, अयान कुरैशी और सोहेल खान खड़े थे।
आरोपियों ने शराब पीने के लिए ₹2000 की मांग की, जिसे मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान अंशू कुरैशी ने चाकू से यूसुफ खान के बाएं हाथ और मुंह पर वार कर दिया, जबकि साहिल खान को गर्दन और पैर में चोटें आईं। आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने धारा 296, 115(2), 118(1), 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।