दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के कैंट थाना क्षेत्र के सदर इलाके में सोमवार देर रात एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक प्लंबर का सामान लेने आया था, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों से मामूली कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोपियों ने चाकू निकालकर युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
भीड़ ने एक आरोपी को पकड़कर पीटा, दो आरोपी फरार
वारदात के बाद आरोपी भागने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने एक को पकड़कर जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। दो आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
बरगी क्षेत्र का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान नंदलाल पटेल (निवासी सगड़ा-छपनी, बरगी) के रूप में हुई है। वह पेशे से प्लंबर था और रोज की तरह जबलपुर काम करने आया था। रात में सदर क्षेत्र में सामान लेने गया था, जहां यह घटना घटी।
शराब दुकान के पास विवाद से शुरू हुआ झगड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शराब दुकान के पास नंदलाल का बाइक सवार तीन युवकों से मामूली धक्का लग गया। इस दौरान आरोपियों की शराब की बोतल गिरकर टूट गई, जिससे वे भड़क गए और चाकू से हमला कर दिया।
मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम
हमले के दौरान नंदलाल के साथी पास की दुकान से सामान खरीद रहे थे। चीख-पुकार सुनकर वे दौड़े और घायल नंदलाल को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस तलाश में जुटी
कैंट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र पटले ने बताया कि हत्या अचानक हुए विवाद के कारण हुई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हैं। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।