दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र में रुपयों के लेन-देन के विवाद में दोस्त को चौथी मंजिल से धक्का देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि सनराइज हॉस्पिटल, रद्दी चौकी से सूचना मिली कि सिराजुउद्दीन अंसारी (35), निवासी टेसीनीम दरगाह, हनुमानताल को गुरुवार रात 11:15 बजे लेमा गार्डन मल्टी, गोहलपुर में मारपीट के बाद गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।
पीड़ित सिराजुउद्दीन ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त इरफान अंसारी के घर जी-1 ब्लॉक की छत पर गया था, जहां उसने इरफान से ऑनलाइन दिए गए 75,000 रुपये लौटाने को कहा। इस पर इरफान ने पहले उससे हाथापाई की और फिर जान से मारने की नीयत से चौथी मंजिल से धक्का दे दिया। इस हादसे में सिराजुउद्दीन को दोनों हाथ, कमर, सिर और नाक पर गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी इरफान अंसारी (24), निवासी दरगाह स्कूल, अंसार नगर, गोहलपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।