दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राईम ब्रांच और थाना सिविल लाइंस की संयुक्त कार्यवाही में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी से 7 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार रुपये है।
थाना प्रभारी सिविल, नेहरू सिंह खंडाते ने बताया कि क्राईम ब्रांच को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर मेट्रो बस स्टॉप पर एक युवक द्वारा अवैध गांजा बिक्री की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच और सिविल लाइंस पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दबिश दी।
टीम ने आरोपी युवक नितेश उर्फ चंगू कुशवाहा (19 वर्ष), निवासी कुदवारी गोहलपुर को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से पिट्टू बैग में 7 पैकेट में गांजा रखा हुआ था। तौल करने पर 7 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।