दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ओमती पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि लंबे काले बाल वाला एक युवक, जिसने कीम रंग की टी-शर्ट और नीली जींस पहनी है, कमर में पिस्टल छिपाए हुए किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने विक्टोरिया अस्पताल परिसर के वेक्सीन भंडार के पास गया है। सूचना मिलते ही ओमती थाना पुलिस की टीम ने इलाके में दबिश दी।
पुलिस को देखते ही संदिग्ध युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुमित बेन (24 वर्ष), निवासी बेलबाग टोरिया, शिव साई मंदिर के पास, बेलबाग बताया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो जींस की कमर में एक देशी कट्टा और उसकी बैरल में एक लोडेड कारतूस मिला। इसके अलावा, उसकी जेब से एक और कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह कट्टा करीब दो महीने पहले अपने दोस्त अरशद खान से 15 हजार रुपये में मंडी मदार टेकरी में खरीदा था। पुलिस ने तुरंत देशी कट्टा और दोनों कारतूस जब्त कर लिए और आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है कि उसने यह हथियार क्यों खरीदा था और इसके जरिए कोई अपराध करने की योजना थी या नहीं।