दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 300 पाव देशी शराब और एक नीले रंग की स्कूटी (क्रमांक GJ 15 BO 6039) जप्त की है।
पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूटी में बड़ी मात्रा में शराब लेकर ग्राम बम्हनौदा होते हुए बायपास की ओर बिक्री के लिए जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और बम्हनौदा बायपास के पास एक नीली स्कूटी को रोकने का प्रयास किया।
स्कूटी चालक पुलिस को देख भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। आरोपी ने अपना नाम बृजेन्द्र झारिया (23 वर्ष), निवासी ग्राम कटंगी, पंचमपुरा हाईस्कूल के पीछे बताया।
जब पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली, तो उसकी पिछली सीट पर दो खाकी रंग के कार्टून प्लास्टिक की रस्सी और कपड़े से बंधे हुए पाए गए। साथ ही, एक खाकी रंग की पेटी स्कूटी के पैरदान के पास रखी मिली। जब इन तीनों कार्टूनों की जांच की गई, तो उनमें कुल 6 बॉक्स में 300 पाव देशी शराब मिली।
पुलिस ने 300 पाव देशी शराब और स्कूटी (क्रमांक GJ 15 BO 6039) को जप्त कर लिया और आरोपी बृजेन्द्र झारिया के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।