दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी गोहलपुर प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने के लिए पसियाना झिरिया कुआ के पास घूम रहा है। युवक काले रंग की फुल स्वेटर और मेहंदी रंग का लोवर पहने हुए था। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और गोहलपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तुरंत दबिश दी।
पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सलीम अंसारी उर्फ बुल्ला (22 वर्ष), निवासी पसियाना झिरिया कुआ, गोहलपुर बताया। तलाशी लेने पर उसकी लोवर की दाहिनी जेब में एक पारदर्शी प्लास्टिक की पॉलिथीन मिली, जिसमें अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखा था। तौल करने पर स्मैक का वजन 8 ग्राम पाया गया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई।
आरोपी सलीम अंसारी उर्फ बुल्ला के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी इस अवैध कारोबार में कब से संलिप्त है और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।