दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र में प्रेमनगर कलारी के पास दिनदहाड़े मारपीट की घटना सामने आई है। धनेन्द्र दुबे (28) निवासी गुरुदेव कॉलोनी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज दोपहर करीब 2:30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों (उम्र 20-22 वर्ष) ने उसकी गाड़ी रोक ली।
आरोपियों ने शराब पीने के लिए रुपये मांगे, लेकिन जब उसने इनकार किया तो वे गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान पीछे बैठे युवक ने, जो हाथ में डंडा लिए था, उस पर हमला कर दिया और उसे हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2), 296, 115, 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur