Narmadapuram News: सड़क हादसे में युवक की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर स्थित तवा पुल पर मंगलवार रात एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई।

मृतक की पहचान अरविंद अहिरवार (पिता मोहनलाल अहिरवार), निवासी बिकोर, के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वह नर्मदापुरम से अपने गांव लौट रहा था, तभी रात करीब 10:30 बजे तवा पुल पर यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अरविंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया, जिससे वाहन की पहचान नहीं हो पाई।

राहगीरों ने घटना की सूचना डायल 100 पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद दोपहर में अंतिम संस्कार किया गया। माखननगर थाना प्रभारी डीआर ठोके ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post