दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ क्षेत्र में एक युवक की नींद में ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित मालवीय के रूप में हुई है, जो एक बैंक में सफाईकर्मी था। अमित की जल्द ही शादी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई।
सुबह जगाने पर नहीं उठा, अस्पताल में मृत घोषित
मंगलवार रात अमित अपने बड़े भाई सुनील मालवीय के साथ खाना खाने के बाद सोने चला गया। बुधवार सुबह उसकी मां उसे जगाने गईं, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब सुनील ने भी उसे जगाने की कोशिश की, तो अमित नहीं उठा। तुरंत ही उसे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साइलेंट हार्ट अटैक बना मौत का कारण
डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि अमित को साइलेंट हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी नींद में ही मौत हो गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी।
शिवरात्रि के लिए मूर्ति लेने जाना था, अब घर में मातम
अमित महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की प्रतिमा लेने जाने वाला था, लेकिन अब उसके घर में मातम छा गया है। उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अब पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। शिवरात्रि का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया।
परिजन और दोस्त इस अचानक हुई मौत से सदमे में हैं। साइलेंट हार्ट अटैक की यह घटना लोगों के लिए चेतावनी है कि बिना लक्षणों के भी दिल का दौरा जानलेवा हो सकता है।