Jabalpur News: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर युवाओं ने किया रक्तदान, 501 यूनिट रक्त संग्रहित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लीला ग्रुप ऑफ बिल्डर्स द्वारा संचालित N.G.O. के तत्वावधान में संजीवनी नगर स्थित रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 501 यूनिट रक्तदान किया।

इस अवसर पर N.G.O. के प्रमुख प्रियांश विश्वकर्मा ने रक्तदान के लाभ बताते हुए कहा कि इससे न केवल नए रक्त निर्माण की प्रक्रिया तेज होती है, बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की संभावनाएं भी कम होती हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि रक्तदान जागरूकता को अधिक से अधिक बढ़ाएं ताकि किसी भी आपात स्थिति में रक्त की कमी न हो।

कार्यक्रम के दौरान बरगी विधायक नीरज सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को रक्तदान शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए, जिससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर सहायता मिल सके।

इस आयोजन को सफल बनाने में संजीवनी नगर थाना प्रभारी बी.एल. द्विवेदी, शुभम रजक, दीपक पटेल, अचिंत्य सिंह, पवन रैकवार, अंकित रजक, अनुज विश्वकर्मा, निहार पवार, गौरव कुकरेजा, साहिल खान, रवि सिंह, हर्ष विश्वकर्मा सहित कई युवाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post