Jabalpur News: रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर युवक ने रॉड से की तोड़फोड़ ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर गुरुवार तड़के एक युवक ने जमकर हंगामा किया। हाथ में लोहे की रॉड लेकर टिकट काउंटर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना के दौरान रेलवे कर्मचारी टिकट वितरण कर रहे थे, लेकिन अचानक हुए हंगामे से यात्री डरकर भाग खड़े हुए।

सूचना मिलते ही आरपीएफ थाना प्रभारी आर.के. मंसूरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे युवक को हिरासत में लिया। तोड़फोड़ के दौरान युवक के सिर, हाथ और सीने में चोटें आई हैं, जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

10 मिनट तक मचा रहा हंगामा, कर्मचारियों पर भी किया हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 25 वर्षीय युवक रात करीब ढाई बजे प्लेटफॉर्म-1 के टिकट काउंटर पर पहुंचा और अचानक लोहे की रॉड से काउंटर में रखी मशीनें, कंप्यूटर और अन्य उपकरण तोड़ने लगा। जब कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला करने का प्रयास किया, हालांकि किसी रेलवे कर्मचारी को गंभीर चोट नहीं आई।

रेलवे को हुआ नुकसान, लेकिन टिकट वितरण प्रभावित नहीं

तोड़फोड़ की इस घटना में रेलवे को काफी नुकसान हुआ, हालांकि टिकट मशीन सुरक्षित रहने से टिकट वितरण बाधित नहीं हुआ। रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण जारी रखा।

आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, मानसिक विक्षिप्त होने की आशंका

आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। रेलवे स्टेशन के आसपास अक्सर विक्षिप्त लोग घूमते रहते हैं, जिन्हें समय-समय पर हटाया जाता है, लेकिन वे दोबारा स्टेशन परिसर में प्रवेश कर जाते हैं।

रेलवे कर्मचारियों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है। उनका कहना है कि स्टेशन पर कोई भी आसानी से प्रवेश कर सकता है, जिससे भविष्य में भी इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने आरपीएफ से सुरक्षा कड़ी करने और स्टेशन में आने-जाने वालों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

रेलवे प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था पर देना होगा ध्यान!

हाल ही में स्टेशन पर अवैध रास्तों को बंद कर सुरक्षा कड़ी की गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद इन्हें फिर से खोल दिया गया, जिससे अवैध रूप से लोग स्टेशन परिसर में आ जाते हैं। गुरुवार की घटना ने एक बार फिर सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे प्रशासन को जल्द ही सुरक्षा के ठोस उपाय करने होंगे, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post