Jabalpur News Update: फर्जी दस्तावेज बनाने वाला जुबेर मलिक मंसूरी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला प्रशासन की सख्ती के बाद फर्जी दस्तावेज बनाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोपी जुबेर मलिक मंसूरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सील की गई दुकान से खिड़की के जरिए गायब किए थे दस्तावेज

घमापुर स्थित ऑनलाइन शॉप पर फर्जी दाखिला-खारिज तैयार कर बेचे जा रहे थे, जिसका उपयोग जाति प्रमाण पत्र बनाने में होता था। जब प्रशासन ने कार्रवाई कर दुकान को सील किया, तो आरोपी ने खिड़की के जरिए अंदर घुसकर जब्त दस्तावेज गायब कर दिए।

शिकायत के बाद हुई थी कार्रवाई

जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को सूचना मिली थी कि घमापुर में एक ऑनलाइन शॉप पर शासकीय दस्तावेजों की फर्जी प्रतियां बनाई जा रही हैं। इसके बाद आधारताल और रांझी एसडीएम को पुलिस के साथ मौके पर भेजा गया। 6 फरवरी को छापेमारी में कई स्कूलों की सील, दाखिला-खारिज की कॉपियां और अन्य प्रमाण पत्र बनाने की सील बरामद की गईं।

भागने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने दबोचा

प्रशासन द्वारा दुकान सील करने के बावजूद 9 फरवरी को आरोपी ने दस्तावेज गायब कर दिए। इस पर कलेक्टर ने सख्ती दिखाई और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। गुरुवार रात बेलबाग थाना पुलिस ने आरोपी को उसके घर से तब गिरफ्तार किया, जब वह शहर छोड़ने की फिराक में था।

कलेक्टर बोले- गंभीर अपराध, होगी सख्त कार्रवाई

कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने कहा कि आरोपी सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर कर जाति प्रमाण पत्र बनाने का काम कर रहा था। यह एक गंभीर अपराध है और इस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

आज कोर्ट में पेश किया जाएगा

बेलबाग थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शासकीय दस्तावेजों की जालसाजी और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post