Jabalpur News: प्रयागराज से जबलपुर पहुंचा 10 हजार लीटर गंगाजल, घर-घर होगा वितरण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे की पहल पर प्रयागराज से 10 हजार लीटर पवित्र गंगाजल जबलपुर लाया गया। यह गंगाजल महाकुंभ के पुण्य प्रसाद के रूप में सभी श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए लाया गया है। आईटीआई चौक पर गाजे-बाजे और भव्य स्वागत के साथ टैंकर का अभिनंदन किया गया। इस दौरान विधायक अभिलाष पांडे ने अपने समर्थकों के साथ टैंकर की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी और चालक का सम्मान किया।

विधायक पांडे ने कहा कि जो श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ नहीं जा सके, उन्हें भी मां गंगा का आशीर्वाद मिले, इसी उद्देश्य से यह पवित्र जल जबलपुर लाया गया। यह गंगाजल उत्तर मध्य विधानसभा के प्रत्येक घर तक पहुंचाया जाएगा, जिससे हर व्यक्ति पुण्य लाभ अर्जित कर सके।

टैंकर को प्रयागराज से जबलपुर पहुंचने में तीन दिन लगे। रास्ते में जहां-जहां से टैंकर गुजरा, वहां लोगों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से इसका स्वागत किया। विधायक ने आश्वासन दिया कि यदि जरूरत पड़ी तो अधिक गंगाजल मंगवाकर जनता में वितरित किया जाएगा।

विधायक पांडे ने घोषणा की कि उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के सभी जल स्रोतों में गंगाजल मिलाया जाएगा, ताकि पूरे क्षेत्र को इसका आध्यात्मिक और पवित्र प्रभाव प्राप्त हो।

गंगाजल वितरण के दौरान श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर मां गंगा के जयकारे लगाए। इस विशेष पहल से वे लोग भी पुण्य लाभ अर्जित कर पाए, जो किसी कारणवश महाकुंभ नहीं जा सके।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रत्नेश सोनकर, महामंत्री पंकज दुबे, पार्षद कमलेश अग्रवाल, मोनिका पुष्पेंद्र सिंह, अतुल जैन दानी, पुष्पराज पांडे, मनीष जैन कल्लू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

इस पहल के माध्यम से जबलपुरवासियों को मां गंगा का पवित्र आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिल रहा है, जिससे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post