Jabalpur News: 13 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर दी जान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल क्षेत्र के भोलानगर वार्ड नंबर 29 में एक 13 वर्षीय किशोर द्वारा फांसी लगाने की दुखद घटना सामने आई है। पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, जहां परिजनों ने पूरी घटना बताई। आर्यन चौधरी (19 वर्ष), निवासी भोलानगर माढ़ोताल, जो बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है, ने बताया कि बीती शाम करीब 5 बजे वह अपने दोस्त के घर से लौटकर आया। घर का दरवाजा खटखटाने पर उसके छोटे भाई अंश उर्फ अंशू चौधरी (13 वर्ष) ने दरवाजा नहीं खोला। 

संदेह होने पर आर्यन दीवार फांदकर घर के अंदर गया और कमरे का दरवाजा खोला। अंदर जाकर देखा तो किचन में अंश लोहे की पाइप (बड़ेरी) से चुनरी के सहारे फांसी पर झूला हुआ था। आर्यन ने तुरंत फंदे की गठान खोलकर अंश को नीचे उतारा और अपनी मां को इसकी जानकारी दी। मां के कहने पर वह अपने भाई को बुआ के बेटे अनमोल साकेत के साथ मेट्रो अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अंश को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना माढ़ोताल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post