MP News: भोपाल में 15 किलो गांजा जब्त, उड़ीसा से लाकर बेचने की फिराक में थे 4 तस्कर

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमपी नगर जोन-1 से 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 15 किलो 160 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर भोपाल में बेचने की फिराक में थे।

पेड़ के पास बैठे थे संदिग्ध, क्राइम ब्रांच ने की घेराबंदी

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमपी नगर स्थित यश बैंक के सामने एक पेड़ के पास चार संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं। उनके पास थैले हैं, जिनमें गांजा भरा हुआ है और वे किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अशोक मरावी ने अपनी टीम के साथ वहां पहुंचकर कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने सादे कपड़ों में किया ऑपरेशन

पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में थे ताकि तस्करों को कोई संदेह न हो। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, उन्होंने धीरे-धीरे इलाके की घेराबंदी की ताकि कोई भी आरोपी भाग न सके। तलाशी लेने पर थैलों में पन्नी में लिपटा हुआ गांजा मिला। पूछताछ में आरोपियों ने गांजा उड़ीसा से लाने और भोपाल में बेचने की बात कबूल कर ली।

गिरफ्तार तस्करों के नाम

1. अर्जुन कुचबंदिया (19) – निवासी हरदा, मजदूर

2. सूरज कुचबंदिया (35) – निवासी रायसेन, हलवाई

3. लक्ष्मण कुचबंदिया (25) – निवासी हरदा, मजदूर

4. नर्मदा कहार उर्फ छोटे (27) – निवासी रायसेन, पुराने कपड़ों का व्यवसाय

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह गिरोह कब से सक्रिय था और इनके अन्य साथी कौन हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post