दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र में बीती रात एक नाबालिग छात्र पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल सूर्या मलिक (15) निवासी नगर निगम क्वार्टर, चंडालभाटा को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूर्या मलिक, जो कक्षा 10वीं का छात्र है, ने पुलिस को बताया कि 15 मार्च की रात करीब 9:30 बजे वह जायसवाल दुकान से सामान लेने गया था।
इसी दौरान साहिल कोल और विकास कोल वहां आए और उससे गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ने पर साहिल कोल ने तलवार से सूर्या मलिक के सिर और हाथ पर हमला कर गंभीर चोटें पहुंचा दीं। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।