Jabalpur News: रिखवारी झिरिया गांव से 16 बकरे-बकरियां चोरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के ग्रामीण इलाकों में बकरी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में चरगवां थाना क्षेत्र के रिखवारी झिरिया गांव में 16 बकरे-बकरियां चोरी हो गईं। पीड़ित पशुपालक गणेश प्रसाद चक्रवर्ती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

व्यापारी बनकर आए, फिर रात में चोरी कर ले गए

गणेश प्रसाद के अनुसार, कुछ लोग मंगलवार को उनके घर आए थे और ईद के लिए बकरा खरीदने की बात कही थी। उन्होंने विशेष रूप से "सुल्तान" नाम के बकरे को पसंद किया, लेकिन 25 हजार की कीमत ज्यादा बताकर चले गए। घटना के दो दिन बाद ही उनके घर से सभी 16 जानवर चोरी हो गए।

चोरी के वक्त गणेश परिवार के इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल गए हुए थे, और घर पर कोई नहीं था। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाकर करीब 3 लाख रुपए के जानवर चुरा लिए।

गांवों में बढ़ रहीं चोरी की वारदातें

जबलपुर के चरगवां, भीकमपुर, सुनवारा और देवरी पुरानी गांवों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में भीकमपुर गांव में 11 और सुनवारा व देवरी पुरानी में 8-8 बकरे-बकरियां चोरी हो चुकी हैं।

पिछली घटनाओं में हुई थी हत्या

पिछले साल 14 सितंबर को पाटन के हरदुआ गांव में बकरी चोर गिरोह ने रघुवीर मरावी की हत्या कर 50 बकरियां लूट ली थीं।

इसी तरह, 7 फरवरी को सिहोरा थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों ने बकरी चोरी की कोशिश की थी। भागते समय उन्होंने एक ड्रम फेंका, जो ग्रामीणों पर गिर गया। इस घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए थे।

जल्द पकड़ में आएंगे चोर : पुलिस

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह किसी संगठित गिरोह का काम लग रहा है। पुलिस गैंग पर नजर रख रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस इस गिरोह को जल्द से जल्द पकड़कर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

Slide 1 Slide 2
</!doctype>

Post a Comment

Previous Post Next Post