दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के बहोड़ापुर तिराहा क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 1:45 बजे भीषण आग लगने से 16 दुकानें जलकर राख हो गईं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
दमकल की देरी से बढ़ा नुकसान
स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि दमकल समय पर पहुंच जाती तो कुछ दुकानें बचाई जा सकती थीं। आग इतनी तेज थी कि लपटें 20 फीट ऊंचाई तक उठ रही थीं। फायर ब्रिगेड ने सबसे पहले इलाके की बिजली सप्लाई बंद कराई और फिर आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
50 लाख का अनुमानित नुकसान
इस आग से करीब 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जिन व्यापारियों की दुकानें जली हैं, उनमें शामिल हैं:
अजय बघेल – महालक्ष्मी डेयरी (2 दुकानें)
रामप्रकाश पाल – मां वैष्णो मिष्ठान भंडार (2 दुकानें)
दिनेश राठौर – गणेश कुल्फी (2 दुकानें)
याकूब खान – फेमस जूस (4 दुकानें)
साबिर खान – न्यू फेमस (1 दुकान)
सतीश बाथम – (2 दुकानें)
बल्लू कुशवाह – फल शॉप और एक कॉस्मेटिक शॉप
आजीविका का संकट
इस घटना ने प्रभावित व्यापारियों की रोजी-रोटी छीन ली है। उनका कहना है कि उनकी आय का एकमात्र जरिया यही दुकानें थीं, जिससे अब उनके परिवारों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है।
ऊर्जा मंत्री और महापौर ने किया दौरा
शनिवार दोपहर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और महापौर शोभा सिकरवार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित दुकानदारों से मिलकर हालात का जायजा लिया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।