दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल पुलिस ने 2 युवकों को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 पिस्टल और 1 कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, आज सुबह आरटीओ ऑफिस के पास शनि टी स्टाल के बाजू में दो युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले। पुलिस टीम ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आकाश बर्मन (24), निवासी शांतिनगर, राजीव गांधी वार्ड माढ़ोताल एवं शुभम बर्मन (23), निवासी शाहीनाका रेलवे ब्रिज, तिलवारा बताए। तलाशी लेने पर आकाश बर्मन के पास से एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि यह पिस्टल शुभम बर्मन ने उसे दी थी, जबकि शुभम ने इसे आकाश की बताई। पुलिस ने पिस्टल और कारतूस जब्त कर दोनों युवकों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।