दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर जिले में आयोजित दो दिवसीय ओलंपियाड परीक्षा में 1456 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 32 छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में कलेक्टर दीपक सक्सेना और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक गहलोत ने इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
चयनित विद्यार्थियों को ट्रैकसूट, बैग, ज्योमेट्री बॉक्स, पानी की बॉटल, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कैप प्रदान किए गए। साथ ही, मार्गदर्शक शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि यह ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी, जो ओएमआर शीट पर आधारित थी। इसमें विभिन्न विषयों जैसे हिंदी, गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण, सामान्य ज्ञान, संस्कृत और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गई।
इसके अलावा, राज्य स्तरीय इंग्लिश ओलंपियाड के लिए चयनित 7 विद्यार्थियों को भोपाल के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर बस से भेजा।
ओलंपियाड के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में चिंतन, तार्किक क्षमता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है, जिससे उन्हें भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायता मिल सके।