दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के सिरोल स्थित कॉस्मो आनंदा टाउनशिप से 4 साल के मासूम देवराज वंशकार का अपहरण हो गया है। उसके माता-पिता मजदूरी कर रहे थे, तभी खेलते-खेलते बच्चा लापता हो गया। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे की तलाश में कई टीमें जुटी हुई हैं।
CCTV फुटेज से सुराग जुटाने की कोशिश
टाउनशिप निर्माणाधीन होने के कारण वहां कोई CCTV कैमरा नहीं लगा था, जिससे पुलिस को जांच में दिक्कत हो रही है। हालांकि, पुलिस आसपास के रास्तों के CCTV फुटेज खंगाल रही है।
डॉग स्क्वॉड और पुलिस टीमों की तलाश जारी
बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की 8 से 10 टीमें गठित की गई हैं। डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी चेकिंग कर रही है।
24 घंटे बाद भी सुराग नहीं, अपहरण की आशंका
पुलिस का मानना है कि 4 साल का बच्चा खुद भटक नहीं सकता। संभावना है कि उसे कोई बहला-फुसलाकर या जबरन उठाकर ले गया है। पुलिस जल्द ही बच्चे की तलाश में कोई ठोस नतीजे तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है।
सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया ने कहा कि अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जल्द ही बच्चे को ढूंढ निकालेगी।