Narmadapuram News: दीपावली पर जब्त 560 किलो मिलावटी मावा नष्ट

दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर पालिका की टीम ने दीपावली के दौरान जब्त किए गए 560 किलो मिलावटी मावे को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई रविवार को खोजनपुर स्थित कचरा निष्पादन स्थल पर की गई, जहां मावे को गड्ढे में दफनाकर मिट्टी से ढका गया।

गौरतलब है कि दीपावली के समय सोहागपुर के मेन रोड पर एक ऑटो से 530 किलो और नर्मदापुरम बस स्टैंड से 30 किलो मिलावटी मावा जब्त किया गया था। इनका परीक्षण राज्य खाद्य प्रयोगशाला में कराया गया, जिसमें मिलावट की पुष्टि होने पर विक्रेताओं को नोटिस भेजे गए।

हालांकि, छह महीने बीतने के बावजूद सोहागपुर के आरोपी कपिल मालवीय न तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और न ही जब्त मावे के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किए। विभाग यह भी पता नहीं लगा सका कि सूजी मिश्रित यह मिलावटी मावा कहां से लाया गया था।

रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश एस. दियावार के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मचारी सुनील राठौर और अन्य गवाहों की मौजूदगी में मावे को नष्ट किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post