दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के मोहित रेसीडेंसी अपार्टमेंट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 7 पपीज (डॉग के बच्चों) को जहर देकर मार डाला गया। रहवासियों ने वॉट्सऐप ग्रुप पर इस अमानवीय कृत्य की योजना बनाई और उन्हें मारने के बाद पास की जमीन में दफना दिया। घटना की जानकारी मिलने पर डॉग लवर ग्रुप की सदस्य स्नेहा सिंह और खुशी तिवारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
वॉट्सऐप ग्रुप पर बनाई हत्या की योजना
अपार्टमेंट के कुछ लोगों ने 16 मार्च की रात अपने वॉट्सऐप ग्रुप पर पपीज को मारने की योजना बनाई। चैट में कुछ सदस्यों ने शिकायत की कि पपीज अपार्टमेंट में गंदगी कर रहे हैं और उनकी मौजूदगी से परेशानी हो रही है। इस चर्चा के बाद, रात 9 से 10 बजे के बीच फैसला लिया गया कि सभी 7 पपीज को जहर देकर मार दिया जाएगा।
डॉग लवर ग्रुप ने पुलिस में की शिकायत
अपार्टमेंट की एक युवती ने यह घटना डॉग लवर ग्रुप को बताई और वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी साझा किए। इसके बाद स्नेहा सिंह और खुशी तिवारी ने गोराबाजार थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को सौंपी गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ लोगों ने पपीज को मारने की साजिश रची और उन्हें निर्दयता से खत्म कर दिया।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा शव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। मृत पपीज के शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
मेनका गांधी को भी भेजी गई शिकायत
डॉग लवर ग्रुप ने इस घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी को भी पत्र लिखा है। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और पुलिस को निर्देश देने की अपील की है।