Jabalpur News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 7 साल की छात्रा को रौंदा, मौत; भाजपा नेता के ट्रैक्टर से अवैध रेत खनन का आरोप, ग्रामीणों का हंगामा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना चरगवां क्षेत्र में सोमवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 7 साल की स्कूली छात्रा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दी। इस घटना में जिस ट्रैक्टर का इस्तेमाल हुआ, वह कथित रूप से भाजपा नेता राहुल जैन का बताया जा रहा है और अवैध रेत खनन में संलिप्त था। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी चालक नीरज चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूल से घर लौटते समय हुआ हादसा

ग्राम बिजौरी की रहने वाली 7 वर्षीय आस्था पटेल गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा दूसरी की छात्रा थी। सोमवार शाम स्कूल की छुट्टी के बाद जब वह घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी और कुचलता हुआ निकल गया। बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बच्ची की मौत के बाद गांव में मातम छा गया। माता-पिता बेसुध हो गए, वहीं ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के बाहर देर रात तक प्रदर्शन किया।

ट्रैक्टर लेकर भागा चालक, ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ने रुकने की बजाय वाहन की गति बढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन में लगा था और पुलिस इन ट्रैक्टरों की जांच नहीं करती, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

ग्रामीणों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन अवैध रेत माफियाओं को संरक्षण दे रहा है। प्रदर्शन के कारण चरगवां-नरसिंहपुर मार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

गंभीर स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक नीरज चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अवैध रेत खनन में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की संभावना है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Post a Comment

Previous Post Next Post