दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने आज बुधवार को सेना के अधिकारियों के साथ जबलपुर केंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भैंसासुर मार्ग पर प्रस्तावित ऑक्सीजन पार्क के लिये चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम राँझी आर एस मरावी एवं पूर्व केंट बोर्ड मेम्बर सुंदर अग्रवाल भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि भैंसासुर मार्ग स्थित सेना की करीब सात एकड़ भूमि पर केंट क्षेत्र के विधायक श्री अशोक रोहाणी ने सैन्य अधिकारियों के समक्ष शासन, प्रशासन, नगर निगम के सहयोग से ऑक्सीजन पार्क के निर्माण का प्रस्ताव रखा है। इसी सिलसिले में कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने यहाँ सेना के अधिकारियों के साथ आज बुधवार को इस स्थल का निरीक्षण किया।
एसडीएम राँझी आर एस मरावी ने बताया कि चौथापुल से भैंसासुर बाबा मंदिर होते हुये केंट को जोड़ने वाले इस मार्ग पर स्थित सेना की इस भूमि पर विधायक श्री अशोक रोहाणी ने सेना की सहमति से इस क्षेत्र को ऑक्सीजन पार्क के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया है। एसडीएम राँझी ने बताया कि हरियाली से परिपूर्ण इस भूमि पर कभी तालाब हुआ करता था, जो अब पुर गया है। उन्होंने बताया कि केंट क्षेत्र विधायक द्वारा क्षेत्र की भूमि की हरियाली को देखते हुये इसे ऑक्सीजन पार्क के रूप में विकसित करने के साथ-साथ तालाब के जीर्णोद्धार का सुझाव भी दिया गया है।