Udaipur news: बारूद से खेली जाएगी होली


दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी)।
उदयपुर मेनार गांव, जो उदयपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित है, अपनी अनोखी बारूद की होली के लिए प्रसिद्ध है। इस होली के दौरान गांव में तलवारबाज़ी, बंदूकों की गर्जना और पटाखों के धमाकों के बीच एक युद्ध जैसा माहौल बनता है। यह परंपरा सदियों पुरानी है और इसे वीरता और शक्ति का प्रतीक माना जाता है।


इस वर्ष 15 मार्च 2025 को यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण पारंपरिक वेशभूषा में सजते हैं और हथियारों के प्रदर्शन के साथ होली खेलते हैं। यह आयोजन राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं की झलक प्रस्तुत करता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post