Jaipur news: JDA इंजीनियर गिफ्ट ट्रांसफर से बना धनकुबेर, पत्नी-बेटी, भाई और साले के नाम पर संपत्ति का बड़ा खेल

 


दैनिक सांध्य बन्धु (एजेन्सी)। जयपुर राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के इंजीनियर अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि अविनाश शर्मा ने अपनी पत्नी, बेटी, भाई और साले के नाम पर गिफ्ट ट्रांसफर के जरिए संपत्ति इकट्ठा की और बाद में उसे अपने नाम कर लिया।

छापेमारी में क्या मिला:

 ACB की टीम को अब तक की जांच में निम्नलिखित संपत्तियां और नकदी मिली हैं:

13 लाख रुपये नकद

140 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी

शेयर मार्केट में 1.34 करोड़ का निवेश

100 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज

परिवार के 7 बैंक खातों में 30 लाख से अधिक की राशि

दो बैंक लॉकर, जिनमें से एक में 2.63 लाख रुपये मिले, दूसरा खाली मिला


कैसे खेला गिफ्ट ट्रांसफर का खेल:

अविनाश शर्मा ने अपने भाई नवीन शर्मा के नाम दो प्लॉट खरीदे और बाद में उन्हें अपने नाम करवा लिया।

नवीन शर्मा ने 2013 में अविनाश की पत्नी कल्पना शर्मा को सांगानेर में 262 वर्गगज का प्लॉट गिफ्ट किया, जिसे 2021 में बेच दिया गया।

नवीन शर्मा ने गोविंद नगर में 222.95 वर्ग मीटर का प्लॉट खरीदा, जिसे 2013 में अविनाश को गिफ्ट कर दिया।

साले ऋषि शर्मा के नाम पर 2019 में 555.55 वर्ग गज जमीन खरीदी और फिर वह बेटी स्तुति शर्मा को गिफ्ट कर दी गई।

ऋषि शर्मा ने सांगानेर में 3 कमर्शियल प्लॉट खरीदे और 2024 में उनकी पावर ऑफ अटॉर्नी अविनाश की पत्नी को दे दी। 

अविनाश शर्मा ने अपनी मां के नाम 9 संपत्तियां खरीदीं, जिनकी वसीयत बेटी स्तुति शर्मा के नाम कर दी। मां की मृत्यु के बाद यह संपत्तियां उनके और बेटी के नाम रजिस्टर हो गईं।

रियल एस्टेट में बड़े लेन-देन

अविनाश शर्मा ने 15 संपत्तियां एक रियल एस्टेट कारोबारी लक्ष्मण चौधरी से खरीदीं लेकिन इन्हें अपने संपत्ति विवरण (IPR) में नहीं दिखाया।



Post a Comment

Previous Post Next Post