दैनिक सांध्य बन्धु छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के हर्रई में एक सार्वजनिक सभा के दौरान पुलिस प्रशासन को लेकर कड़ा बयान दिया था। इसके जवाब में भाजपा सांसद बंटी साहू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है।
कमलनाथ का बयान
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि "टीआई कहां है, कान खोलकर सुन लें, कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी, हम भी देखेंगे। आगे का समय भी आएगा।" उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को अपनी वर्दी की इज्जत करनी चाहिए और निष्पक्ष होकर जनता की सेवा करनी चाहिए, न कि किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता की तरह काम करना चाहिए।
भाजपा सांसद बंटी साहू का पलटवार
कमलनाथ के इस बयान पर भाजपा सांसद बंटी साहू ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जब छिंदवाड़ा की जनता ने आपकी धुलाई कर दी, अगर पुलिस ने भी आपकी धुलाई चालू कर दी तब कैसा रहेगा?" उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में पहले मफियाराज और गुंडाराज था, लेकिन अब राज्य में मोदी सरकार और मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार है, जहां कानून-व्यवस्था का राज है।
कांग्रेस की प्रतिक्रिया और माफी की मांग
बंटी साहू के इस बयान के बाद कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए माफी की मांग की है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा नेता खुलेआम पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले बयान दे रहे हैं, जो अस्वीकार्य है।
भाजपा बनाम कांग्रेस – चुबानी जंग जारी
मध्यप्रदेश में आगामी चुनावों को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। छिंदवाड़ा, जो कमलनाथ का गढ़ माना जाता है, अब भाजपा की रणनीतिक राजनीति का केंद्र बनता दिख रहा है। देखना होगा कि इस सियासी टकराव में आगे क्या मोड़ आता है।