दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राजगढ़ के सुठालिया में दिए गए ‘भीख मांगने की आदत पड़ गई है’ वाले बयान पर अब मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है। जबलपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर तीखा हमला बोला और उनसे माफी की मांग की।
पटेल का पलटवार – "पहले अपने नेताओं पर करें कार्रवाई"
प्रहलाद पटेल ने कहा, "जिस कार्यक्रम की बात हो रही है, वह पूरी तरह सामाजिक था, राजनीतिक मंच नहीं। वहां कांग्रेस के भी नेता मौजूद थे। अगर जीतू पटवारी को कार्रवाई करनी है, तो पहले अपने नेताओं पर करें, जो मेरे साथ मंच पर थे।"
"बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा"
पटेल ने स्पष्ट किया कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत कर इसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, "मैंने यह बात अपने समाज के लोगों के बीच कही थी, जिसे वर्षों से कहता आ रहा हूं और आगे भी कहूंगा।"
"दुराग्रह सामने आएगा, पूरा बयान सुनें"
उन्होंने मीडिया से अपील की कि उनके पूरे बयान को सुना जाए, फिर टिप्पणी की जाए। उन्होंने कहा, "अगर पूरा बयान सुना जाए तो स्पष्ट हो जाएगा कि मेरा उद्देश्य समाज को सशक्त बनाना था, न कि किसी को अपमानित करना।"
"नेतृत्व पर सवाल उठाना ठीक नहीं"
पटेल ने जीतू पटवारी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, "अगर आपको पूरी जानकारी नहीं है, तो इस तरह का बयान देकर मेरे नेतृत्व और मेरी पार्टी को कटघरे में खड़ा करना गलत है।"
"जनता के खिलाफ बोलने का सवाल ही नहीं उठता"
अपने बयान पर अडिग रहते हुए पटेल ने दोहराया कि वे कभी जनता के खिलाफ नहीं बोले। उन्होंने कहा, "पहले मेरा पूरा बयान सुना जाए, फिर सवाल उठाए जाएं।"
प्रहलाद पटेल का पूरा बयान
राजगढ़ जिले के सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पटेल ने कहा अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकरी में कागज मिलते हैं, मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाएं। मैं दावे से कहता हूं कि आप सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज खड़ा करेंगे।
"भिखारी की फौज इकट्ठी करना समाज को मजबूत नहीं, बल्कि कमजोर करना है। मुफ्त की चीजों के प्रति आकर्षण वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है। शहीदों का सम्मान तब होगा, जब हम उनके चरित्र के साथ जीने की कोशिश करेंगे।"
"मैं खुद के लिए कभी नहीं मांगता"
पटेल ने आगे कहा, "ऐसे किसी शहीद का नाम बताएं, जिसने किसी से भीख मांगी हो। मैं सिर्फ नर्मदा परिक्रमा के लिए भिक्षा मांगता हूं, खुद के लिए कभी नहीं। कोई नहीं कह सकता कि उसने प्रहलाद पटेल को कुछ दिया है।"