Bhopal news : पति व बच्चों को मारने की धमकी देकर रिश्तेदार ने विवाहिता से किया दुष्कर्म



दैनिक सांध्य बन्धुभोपाल ।
रातीबड़ थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। 

पुलिस ने बताया कि इलाके की एक कॉलोनी में रहने वाली 30 साल की महिला ने अपनी शिकायत में बताया की वह गृहणी है, और उसका पति मेहनत-मजदूरी करता है। बीते साल दिसंबर के महीने में महिला का पति काम पर गया था, और वह घर पर अकेली थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला उसका रिश्तेदार आकाश उसके घर में घुस गया और डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। आरोपी ने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर उसके पति और बच्चो को जान से मारने की धमकी दी। उसकी धमकी के कारण वह चुप रही इससे आकाश की हिम्म्त बढ़ गई और वह मौका मिलने पर उसके घर में घुसकर शारीरिक शोषण करने लगा। दो दिन पहले भी आरोपी ने महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया था। आखिरकार तंग आकर पीड़िता ने अपने पति को उसकी सारी करतूत बताई और थाने जाकर उसके प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post