दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलखेड़ा क्षेत्र में एनएच-45 जबलपुर हाईवे पर अंश ढाबा, मनकेड़ी के पास गलत दिशा से आ रही कार ने एक अन्य कार को टक्कर मार दी, जिससे आरक्षक सहित पूरा परिवार घायल हो गया।
पीड़ित राकेश कुमार (36 वर्ष), निवासी चंद्रिका अपार्टमेंट, आमनपुर, मदनमहल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह थाना गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। वह अपनी कार (MP 20 CJ 9163) से अपनी पत्नी शिखा, बहन रश्मि और बच्चों के साथ गाडरवारा जा रहे थे।
बीती शाम करीब 5:30 बजे, जब वे अंश ढाबा, मनकेड़ी के पास पहुंचे, तभी गलत दिशा से तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही कार (MP 20 CG 0707) के चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में राकेश कुमार और उनकी पत्नी शिखा को माथे और हाथ में चोटें आईं तथा उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।