Jabalpur News: कछपुरा ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कछपुरा ओवरब्रिज पर देर रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने दो वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार सोमनाथ मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति से आ रही कार ने पहले व्हीकल क्षेत्र निवासी सोमनाथ मिश्रा की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे वे सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद कार ने एक स्कॉर्पियो को भी टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन उसमें सवार लोग सुरक्षित रहे।

राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल सोमनाथ मिश्रा को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

संजीवनी नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार किसकी थी, उसे कौन चला रहा था और उसमें कितने लोग सवार थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post