Gwalior News: झगड़ा शांत कराने गए युवक की गोली मारकर हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में होली की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। झगड़ा शांत कराने गए युवक को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे एबी रोड लक्ष्मीगंज इलाके में हुई।

मृतक की पहचान सुरेन्द्र कुशवाह (24) के रूप में हुई, जो एमपी ऑनलाइन की दुकान चलाता था। वह अपने दोस्त कपिल कुशवाह के साथ घर लौट रहा था, जब उसने देखा कि अमरजीत कुशवाह नामक युवक किसी से झगड़ा कर रहा था। सुरेंद्र ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन अमरजीत इस पर भड़क गया और गाली-गलौज करता हुआ अपने घर चला गया।

कुछ ही देर बाद, अमरजीत कट्टा लेकर अपने साथी उदय राठौर और अन्य के साथ लौटा और सुरेंद्र के घर के बाहर उसे गोली मार दी। गोली पेट और सीने के बीच लगी और पीठ के पार निकल गई।

सुरेंद्र के दोस्तों ने उसे झगड़े में दखल देने से मना किया था, लेकिन उसने कहा कि वह अमरजीत को जानता है और वह उसकी बात मान लेगा। लेकिन अमरजीत ने इसे अपनी इज्जत का सवाल बना लिया और सुरेंद्र की हत्या कर दी।

परिजन और दोस्तों ने गंभीर हालत में सुरेंद्र को जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

जनकगंज थाना पुलिस ने अमरजीत कुशवाह, उदय राठौर और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post