Jabalpur News: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 100 पाव देशी शराब ज़ब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पाटन पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 100 पाव देशी शराब ज़ब्त की है।

थाना प्रभारी पाटन ने बताया कि बीती शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम छक्का महगवां निवासी योगेश ठाकुर ने शंकर जी के चबूतरे के पास एक खेत छोड़कर दूसरे खेत में गेहूं की फसल के बीच बड़ी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखी है और उसे बेचने की तैयारी कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां एक व्यक्ति खेत से एक कार्टून लेकर जाता दिखा, लेकिन पुलिस को देख कार्टून छोड़कर फरार हो गया।

आसपास मौजूद लोगों ने भागने वाले व्यक्ति की पहचान योगेश ठाकुर, निवासी छक्का महगवां के रूप में की। तलाशी के दौरान गेहूं के खेत में दो कार्टून मिले, जिनमें 100 पाव देशी शराब रखी थी। पुलिस ने अवैध शराब ज़ब्त कर आरोपी योगेश ठाकुर के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post