दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। जमीन विवाद में अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले पांच हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रॉकी गुर्जर पिछले तीन महीने से फरार था और होली से पहले अपने घर आया था। पुलिस को सूचना मिलते ही उसे महाराजपुरा गांव से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
भागने की कोशिश, लेकिन पुलिस ने दबोचा
महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली कि हत्या का आरोपी गांव में है, पुलिस ने तुरंत दो टीमें बनाकर तलाश शुरू की। करीब पंद्रह मिनट बाद आरोपी और पुलिस का आमना-सामना हुआ। भागने के दौरान वह एक मकान में घुसकर छत के रास्ते फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार, चार अभी भी फरार
इस हत्याकांड में पुलिस ने अब तक रॉकी गुर्जर समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले अतेंद्र सिंह गुर्जर, सतेन्द्र सिंह गुर्जर, अजय सिंह, शिवसिंह और सियाराम को पकड़ा गया था। हालांकि, सुरेन्द्र सिंह, बनवारी, राजकुमार और करण सिंह गुर्जर अभी भी फरार हैं।
क्या था पूरा मामला?
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में 10 दिसंबर को जमीन विवाद को लेकर रॉकी गुर्जर और उसके साथियों ने निहाल सिंह गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान निहाल सिंह का भतीजा शैलू उर्फ शैलेन्द्र गुर्जर भी फायरिंग में घायल हो गया था।
एक बीघा जमीन का विवाद बना हत्या की वजह
बताया जा रहा है कि निहाल सिंह के भाई की कुछ साल पहले मौत हो गई थी, जिनकी कोई संतान नहीं थी। उनके हिस्से की एक बीघा जमीन को लेकर निहाल सिंह और शिवसिंह के बीच विवाद चल रहा था। पहले भी दोनों पक्षों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था, जो आखिरकार हत्या में बदल गया।
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में
पुलिस अब इस हत्याकांड में फरार चल रहे चार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।