दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने तलवार लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले आरोपी संगम पारस उर्फ सोनू पारस (36 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोराबाजार, मोहन स्वीट्स के सामने तलवार लहराते हुए गाली-गलौज कर लोगों में दहशत फैला रहा था। आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सोनू पारस हथियार के साथ लोगों को धमका रहा है और किसी गंभीर वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर दबिश दी, जहां आरोपी हाथ में तलवार लेकर गाली-गलौज कर रहा था। पुलिस को देखते ही सोनू पारस भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम संगम पारस उर्फ सोनू पारस, निवासी टीवी टावर के पास, कटंगा, थाना कैंट बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तलवार जप्त कर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही, पहले से दर्ज आपराधिक प्रकरण में भी उसकी गिरफ्तारी की गई। पुलिस आगे की जांच कर रही है।