दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। हरियाणा के पंचकूला जिले के मोरनी में शुक्रवार दोपहर भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने अंबाला एयरबेस से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। राहत की बात यह रही कि पायलट समय रहते विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया और हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
हादसे की पूरी जानकारी
दोपहर करीब 3:45 बजे, पंचकूला के मोरनी इलाके के बालदवाला गांव के पास यह हादसा हुआ। विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने समझदारी दिखाते हुए उसे रिहायशी इलाकों से दूर ले जाकर क्रैश लैंड कराया। पायलट ने पैराशूट की मदद से खुद को सुरक्षित बाहर निकाला और ग्रामीणों ने उसे पानी पिलाकर मदद की।
विमान के टुकड़े बिखरे, सेना की टीम जांच में जुटी
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसके टुकड़े झाड़ियों और जंगल में बिखर गए। स्थानीय पुलिस और वायुसेना के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और इलाके को सुरक्षित कर दिया। ग्रामीणों को विमान के टुकड़ों के पास न जाने की हिदायत दी गई है।
जगुआर: भारतीय वायुसेना का दमदार फाइटर जेट
जगुआर एक ट्विन-इंजन डीप पेनेट्रेशन स्ट्राइक एयरक्राफ्ट है, जिसे कम ऊंचाई पर दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमले के लिए डिजाइन किया गया है। यह विमान छोटे रनवे से उड़ान भरने में भी सक्षम है और दशकों से भारतीय वायुसेना के बेड़े का अहम हिस्सा रहा है।
वायुसेना करेगी हादसे की विस्तृत जांच
वायुसेना के विशेषज्ञों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का खुलासा किया जाएगा।