दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा जबलपुर के तत्वावधान में होटल नागेंद्र में रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ठाकुर प्रहलाद सिंह, राघवेंद्र सिंह चौहान, अमित सिंह, शिवेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, रणजीत सिंह, प्रमोद सिंह, रूपेश सिंह सहित अनेक समाजसेवी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। महिला पदाधिकारियों में सीमा चौहान, सुनीता भदौरिया, कविता सिंह, अदिति सिंह राजपूत, ममता सिंह, सुरभि सिंह आदि ने भी उत्सव की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने आपसी सौहार्द एवं एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार रंगों के साथ उत्सव मनाया। कार्यक्रम के दौरान समाज की उन्नति और एकजुटता पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम का समापन आनंद और उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
Tags
jabalpur