Jabalpur News: सांसद राम जी लाल की टिप्पणी के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा और करणी सेना ने किया पुतला दहन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम जी लाल द्वारा संसद में क्षत्रिय कुल शिरोमणी राणा सांगा पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा और करणी सेना ने जबलपुर के विजय नगर में उनका पुतला दहन किया।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा संगठन के अध्यक्ष ठाकुर सुरजीत सिंह ने सांसद राम जी लाल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही माफी नहीं मांगी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रहलाद सिंह राजपूत, शिवेंद्र सिंह गौर, कमल सिंह ठाकुर, दीपक सिंह चौहान, बंशीधर सिंह, वरुण सिंह बैस, दीपक सिंह राजपूत, अंशुल सिंह, बंटी ठाकुर, शैलेन्द्र सिंह, पप्पू चौहान, अरुण पवार, सौरभ चौहान, विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Nature Image 1 Nature Image 2 Nature Image 3 Nature Image 4

Post a Comment

Previous Post Next Post