दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन नगर परिषद के वार्ड नंबर 10 से भाजपा पार्षद सत्यम मेहरा ने शनिवार को विद्युत केंद्र पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी माचिस छीनकर घटना को टाल दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पार्षद की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही है।
पार्षद सत्यम मेहरा का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दो बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर उन्होंने कलेक्टर, एसपी और स्थानीय विधायक से शिकायत की थी। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने के निर्देश दिए, लेकिन इसके बाद से ही बिजली विभाग के अधिकारी उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं।
शनिवार को बिना किसी पूर्व सूचना के पार्षद के घर की बिजली काट दी गई। जानकारी मिलते ही एसडीएम मानवेंद्र सिंह बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद पार्षद के घर की बिजली दोबारा जोड़ी गई।
शाम करीब 4:30 बजे भाजपा पार्षद सत्यम मेहरा मोटरसाइकिल से पाटन विद्युत केंद्र पहुंचे और अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। मौके पर मौजूद सहयोगियों ने उन्हें रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के बाद बिजली विभाग के कार्यालय में भारी भीड़ जमा हो गई।
22 मार्च को ग्राम सुरैया तिराहा में सड़क किनारे गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई थी, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया था।
ग्रामीणों ने पहले ही बिजली विभाग को गिरे हुए तार की जानकारी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हादसे में सुखदेव प्रधान के तीन बच्चे – प्रशांत, चांदनी और गणेश – चपेट में आ गए थे। प्रशांत और चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गणेश गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पार्षद सत्यम मेहरा का कहना है कि जब तक दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक बिजली विभाग के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।