जबलपुर में सेना के जवान का उत्पात: तीन लोगों पर चाकू से हमला, सेना कैंपस में जा छुपा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर के कैंट थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक सेना के जवान ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। सदर इलाके में पहले उसने तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर सेना कैंपस में जाकर छुप गया। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कैंपस के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। घटना की सूचना मिलने पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जवान की बाइक जब्त कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

गोली मारने की धमकी देकर किया चाकू से हमला

गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे होली के त्योहार के चलते सदर एरिया में भीड़भाड़ थी। इसी दौरान बाइक (नंबर CG 04 ZH 3014) पर सेना का जवान वहां पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह नशे में धुत था और लहराते हुए बाइक चला रहा था। चौराहे पर खड़े लोगों को उसने सड़क से हटने के लिए कहा। जब लोगों ने विरोध किया, तो उसने गोली मारने की धमकी दी और फिर अपनी बाइक खड़ी कर डिक्की से चाकू निकालकर हमला कर दिया।

तीन लोगों को चाकू मारकर भागा

प्रत्यक्षदर्शी पुरुषोत्तम पासी ने बताया कि जवान ने पहले चिंटू नाम के युवक के पेट में चाकू मारा। उसे बचाने आए सोनू के सिर पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब पुरुषोत्तम पासी बीच-बचाव के लिए आगे आए, तो जवान ने उनके भी हाथ और पैर में चाकू मार दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी बाइक छोड़कर सेना कैंपस में भाग गया।

पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जवान की बाइक जब्त कर ली। थाना प्रभारी देवेंद्र पटले ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि वारदात को अंजाम देते समय आरोपी जवान खुद भी घायल हो गया था। पुलिस उसकी पहचान और रेजिमेंट से संबंधित जानकारी जुटा रही है। फिलहाल, घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन किसी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post