Jabalpur News: शराब के लिए मांगे 500 रुपए, नहीं मिले तो बुआ की कर दी हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के ग्राम पौंडा में 57 वर्षीय महिला बुट्टन बाई कोल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी संतोष कुमार, जो मृतका का सौतेला भतीजा है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब के लिए 500 रुपए मांगे, लेकिन जब बुआ ने केवल 200 रुपए दिए, तो उसने गुस्से में आकर महिला का गला दबा दिया और पास रखा हंसिया उठाकर उनकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद महिला के पैसे लेकर फरार हुआ आरोपी

हत्या के बाद संतोष ने बुट्टन बाई के 1200 रुपए भी ले लिए और मौके से फरार हो गया। अगले दिन, 2 जनवरी की सुबह, ग्रामीणों ने महिला को घर के आंगन में मृत अवस्था में देखा और पास ही खून से सना हंसिया पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मोबाइल लोकेशन से आरोपी तक पहुंची पुलिस

जांच में सामने आया कि संतोष, जो मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम दोहतरा में अपने पिता श्रवण के साथ रहता था, अक्सर पौंडा गांव में बुआ से मिलने आता था। ग्रामीणों ने बताया कि 1 जनवरी की शाम को वह मृतका के घर के पास देखा गया था। पुलिस ने संतोष के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि घटना वाले दिन वह पौंडा गांव में ही था।

आरोपी संतोष कुमार ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि बुआ से लिए गए पैसों से मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाया और चार दिन तक शराब पीता रहा। जब पुलिस ने उसे पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया, तो उसने आरोपों से इनकार किया, लेकिन पुलिस उस पर नजर बनाए हुए थी। जब वह जबलपुर से भागने की फिराक में था, तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

हत्या में प्रयुक्त हंसिया और मोटरसाइकिल जब्त

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी संतोष कुमार शराब के नशे में धुत होकर बुआ के घर पहुंचा और 500 रुपए मांगे, लेकिन महिला ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उसने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह पैसे लेकर भाग गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हंसिया, महिला के छीने गए पैसों में से 120 रुपए और हत्या के बाद भागने में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।

मामले में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गईं

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के साथ ही महिला की संपत्ति का बेईमानी से दुर्विनियोग करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 315 बीएनएस भी जोड़ दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post