दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग क्षेत्र में देर रात एक व्यक्ति पर शराब के लिए पैसे न देने पर हमला कर दिया गया। पीड़ित को हाथ, पेट और कान के पास गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित बिरजू सोनकर (55 वर्ष), निवासी शिवपार्वती मंदिर के पास, भरतीपुर ओमती, ने पुलिस को बताया कि वह सब्जी का ठेला लगाता है। बीती शाम करीब 4 बजे, वह मटका बाजार की छोटी पुलिया पर बैठा था, तभी अर्जुन सोनकर वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब बिरजू सोनकर ने पैसे देने से इनकार किया, तो अर्जुन ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। पीड़ित ने उसे गालियां देने से मना किया, तो अर्जुन ने किसी नुकीली चीज से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ, पेट और कान के पास गंभीर चोटें आईं। थाना बेलबाग पुलिस ने धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।