दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग क्षेत्र में देर रात शराब के लिए पैसे मांगने पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल जितेंद्र सोनकर (45) निवासी घमापुर चौक, आकांक्षा अस्पताल के पीछे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जितेंद्र सोनकर ने बताया कि वह ऑटो चालक है। देर रात करीब 2 बजे उसके घर के सामने परिवार के लोग गाना बजाकर नाच रहे थे और वह पास में खड़ा था। इसी दौरान मोहल्ले का अनमोल सोनकर वहां आया और शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगा।
जब जितेंद्र ने रुपये देने से इनकार किया, तो अनमोल गाली-गलौज करने लगा। गाली देने से रोकने पर अनमोल ने चाकू से जितेंद्र के पेट में वार कर दिया। जब उसका बेटा आदित्य बीच-बचाव करने आया, तो अनमोल ने उसके साथ भी हाथ-मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने धारा 296, 118(1), 119(1), 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।