दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बिजली विभाग की टीम को बकाया बिल वसूलने के दौरान बंधक बनाने की कोशिश की गई। यह घटना गुरुवार शाम जबलपुर के ओरिया गांव में हुई, जब विभाग की टीम बकाया राशि की वसूली के लिए पहुंची थी।
अधिकारियों के अनुसार, जब टीम दिलीप रजक के घर पहुंची और 8,000 रुपये से अधिक के बकाया बिल का भुगतान करने को कहा, तो दिलीप रजक, मुन्ना रजक, कालू रजक और बंटी ने कर्मचारियों की कॉलर पकड़ ली और शासकीय कार्य करने से रोका। इसके बाद टीम को कमरे में बंद कर ताला लगा दिया गया।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद माढ़ोताल पुलिस मौके पर पहुंची और टीम को सुरक्षित बाहर निकाला। शुक्रवार को सहायक अभियंता अभिषेक चौकसे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुन्ना रजक समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद अधीक्षण यंत्री संजय अरोड़ा, कार्यपालन यंत्री शरद विश्वकर्मा और अन्य कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर वसूली कार्य के दौरान पुलिस सुरक्षा की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।